सीमांचल के इलाके में ये गिरिह बीएसएनएल के तार कटिंग कर बेचता है।भेजें गयर हवालात।
सीमांचल के इलाके में इन दिनों बीएसएनएल के केबल कटिंग गिरोह कई दिनों से सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी, बीएसएनएल के तरफ से बकायदा इसको लेकर सहायक थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज़ करवाया गया था,जिसके आधार पर बताया गया था लगातार कटिहार में बीएसएनएल के अंडर केवल को काटकर कोई इसे गायब कर रहा है, कटिहार पुलिस ने कनेक्टिंग इंडिया को डिस्कनेक्ट करने के इस मामले को लेकर पहले से ही गंभीर था.. इसी के तहत बीती रात सहायक थाना क्षेत्र के साहब पारा के पास कुछ लोगों का गिरोह रात में गड्ढा खोदकर केबल निकालने का काम कर रहे थे जब पुलिस ने उनको रोक कर पूछताछ किया तो उन लोगों ने पहले तो पुलिस को चकमा देने के लिए किसी निजी कंपनी के केबल से जुड़े काम करने की बात कहा.. लेकिन जब गहराई से पूछताछ किया गया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया, पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी सातों लोग अररिया जिला के रहने वाले हैं। जिसमें निजामुद्दीन, इरशाद, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल करीम, मुस्तैद हुसैन, साजिद, रहमान शामिल है। इन लोगों ने कहा कि मुनाजिर नाम के एक कंडक्टर के कहने पर वह लोग केबल से जुड़े इस काम के लिए यहां आए थे। इससे अधिक इन लोगों को कुछ पता नहीं है फिलहाल सहायक थाना पुलिस के द्वारा केबल चोरी के इस मामले का उद्वेदन कटिहार पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है। वहीं पूरे मामले पर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर इस पूरे रैकेट के पीछे क्या वजह है और कौन-कौन से लोग इसमें शामिल हैं, पुलिस इस पर भी काम कर रही हैl