सांसद राहुल गांधी ने कहा मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे,बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी को घेरा
देश में NEET की परीक्षा का विवाद अब थमने वाला नहीं है ,NEET पेपर लीक में लगभग एक लाख से अधिक छात्र छात्राओं के भविष्य पर है। ये छात्र दिन रात कड़ी म्हणत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं ,फिर परीक्षा के समय परीक्षा हाल तक जाने के लिए बसों और ट्रेनों में धक्के खाकर परीक्षा केंद्र तक पहुँचते हैं ,और जब लौटते हैं तो पता चलता है की पेपर लीक हो चूका है। जिसके बाद साल भर पानी फिर जाने के बाद फिर से पढाई का बोझ और बेरोजगारी ऐसे छात्रों को आत्महत्या को मजबूर हैं ,ऐसा ही कुछ अभी देश में चल रहा है। NEET परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के बाद लाखो छात्रों भविष्य अन्धकार में चला गया है। मामले पर राजनीति भी तेज हो गई और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया।
NEET परीक्षा पर बोली कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने परीक्षा कराने वाली संस्था “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा है की NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए।जिसमे एक ये याचिका स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा एवं 9 अन्य छात्रों ने रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को याचिका दायर किया था । जिसमे उन्होंने बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गलत प्रश्न पत्र बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की थी।
मामले पर बोले केन्दीय शिक्षा मंत्री
NEET एग्जाम पेपर लीक मामले के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है की ‘NEET परीक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होगा। NTA के लिए कमेटी गठित होगी, जो इसको और बेहतर करेगी। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा के संबंध में वो लगातार बिहार सरकार के में हैं और बिहार के पटना से हमें कुछ जानकारी भी सामने आ रही है। पटना पुलिस के पास कुछ जानकारी प्राप्त हुई है जो जल्द डिटेल्ड रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेंगे।
NEET पेपर लीक के तार पहुंचा बिहार
NEET पेपर लीक मामले को लेकर बिहार में तार जुड़ने की खबर के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है की गंभीर विषय है ,इसपर उच्च स्तरीय जांच हो क्योंकि ये मामला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा की उनके पीएस प्रीतम एक रम बुक करवाते हैं सिकंदर कुमार यदुवंशी और ठहराते हैं अनुराग यादव को ये सब मास्टर माइंड हैं उनकी जांच की जायेगी। अपने पद दुरोपयोग कर खेल खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
मामले पर बोले राहुल गांधी
मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा की नरेंद्र मोदी मामले को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। युद्ध रोकने के दावे करने वाले पेपर लीक को नहीं रोक पा रहे हैं।