NEET पेपर लीक मामले पर कहा सरकार के एचआरडी मिनिस्टर कह रहे है कि पेपर लीक हुआ ही नही।
बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चूमि है ये आरोप लगाया है बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नर। पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के छपरा पहुंचे जहां उन्होंने लगातार हो रही हिंसा पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। तेजस्वी यादव सबसे पहले छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गाँव पहुंचे जहां उन्होंने एक वकील पिता एवं पुत्र के हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिजनों से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से विफल है । तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है जबकि पुलिस इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है। लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव पहली बार छपरा पहुंचे , जहां उन्होंने मेथवलिया डबल मर्डर, राहत रोड में महिला पर फायरिंग और भिखारी ठाकुर चौक के पास जातीय हिंसा में गोली लगने से मृत राजद कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की। यहां तेजस्वी बिहार में बढ़ रही अप्राधिकबघटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ हमलावर रहे।
NEEt पेपर लीक पर बोले तेजस्वी यादव
NEET पेपर लीक मामले को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र और राज्य में सरकार उनकी है ऐसे में जो हो रहा है उसे सब लोग समझ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के एचआरडी मंत्री मानने को तैयार नहीं है कि पेपर लीक हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही किसी तरह की कार्रवाई से उनका कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला।