राज्यसभा में 10 साल के शासन का जिक्र करते हुए विकास कार्यो को सामने रखा .मणिपुर.कश्मीर औए पेपर्लीक पर दिया बयान .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दिया,ये धन्यवाद प्रस्ताव अभिभाषण देश की महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा के बाद राज्यसभा में दिया ,इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 10 साल में किये गए विकास कार्यो को सबके समक्ष रखा .
मणिपुर हिंसा पर खुलकर राखी अपनी बात
पीएम मोदी ने राज्यसभा में मणिपुर हिंसा मामले पर खुलकर अपनी बात को सबके सामने रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा अब कम हो रही है और वहाँ शांति बहाल हो रही है, मणिपुर हिंसा मसले पर कांग्रेस को राजनीति नही करने की उन्होंने नसीहत दे डाली ।उन्होंने कहा की कांग्रेस मणिपुर में आग में घी डालने का काम कर रही है जिस कारण एक दिन कांग्रेस को लोग भूल जायेगी.उन्होंने कांग्रेस को ऐसे हालातो के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की छोटे से राज्य में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा है .ये नाकामी को गिनाता है.उन्होंने कहा की 1993 में हालात सबसे खराब थे अब मणिपुर में हिंसा कम हुई है .
NEET पेपर लीक पर बोले
राज्यसभा में प्रधानमंत्री में अपने अभिभाषण के दौरान नीट पेपर लीक मामले पर राजनीति नही करने की सलाह दी ,पेपेर्लीक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नही होनी चाहिए ,उन्होंने कहा की में युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा देने का काम करुना .