5 दिवसीय दौरे पर सभी प्रखंडों में धन्यवाद यात्रा हो रही आयोजित।
लोकसभा क्षेत्र कटिहार से सांसद चुने जाने के बाद सांसद तारीक अनवर सोमवार को कटिहार पहुंचे जहाँ पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया,वही कटिहार लोकसभा से सांसद चुने जाने के बाद कटिहार नगर भवन में धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद तारिक अनवर ने लोगो का शुक्रिया अदा किया साथ ही साथ उन्होंने कहा कटिहार की मुख्य समस्या बाढ़ कटाव ,विस्थापन और बिजली की समस्या है ,जिन्हे वो राज्य सरकार से लेकर लोकसभा के सदन में इस समस्या को दूर करने के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे,साथ ही साथ उन्होंने कहा कटिहार की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है उनके विश्वास पर खड़े उतरने की कोशिश करेंगे
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर बरसे।
सांसद तारिक़ अनवर ने कहा कि इस बार का चुनाव एक जंग था जिसमे एक विचारधारा की लड़ाई थी,सोच की लड़ाई थी,जिसका फैसला इस जंग में होना था ,जो 400 क पार का दावा करते थे ताकि संविधान बदली जा सके,सरकार पूरे अहंकार में चूर थी जिसे जनता ने सबक सिखाने का काम किया है।
बिहार राज्य का दर्जा
बिहार के मुख्यमंत्री अभी केंद्र में भाजपा के साथ है,जब चुनाव आती है तब नीतीश कुमार बिहार के विशेष पैकेज की बात करती है। लेकिन अभी केंद्र में मोदी के साथ है। उन्हीने कॉहा की जिस दिन बिहार के मुख्यमंत्री विशेष राज्य की माग करेंगे उस दिन केन्द्र सरकार उनकी मांग को पूरा करेंगी ,क्योंकि उन्हें डर है सरकार गिर सकती है,लेकिन नीतीश जी क्यों डरे हुए है।
समस्या को उठाएंगे।
बिहार के सीमाँचल की बड़ी आबादी रोजगार के लिए पलायन करती है लेकिन यहां रोजगार नह है,उद्योग नही है। 10 साल केंद्र में सरकार में लेकिन कोई उद्योग इलाके में नही लगी। नीतीश जी को इसपर सोचना चाहिए।
कार्यक्रम में क़दवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, मनिहारि से विधायक मनोहर प्रसाद,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर आलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।