कटिहार के विकास भवन सभागार में बाढ़ सुखाड़ को लेकर कटिहार जिला प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू की मौजूदगी में अनुश्रवन समिति की बैठक आयोजित की गई।कटिहार जिले में बाढ़ से पूर्व और बाढ़ के बाद की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गई।प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आपदा की घरी में जिले वासियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े,इस की पूरी तैयारी पूरी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है। बाढ़ के समय नाव,भोजन,प्लास्टिक, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाने को लेकर जिला प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई।
बैठक को खानापूर्ति बताया पाप्पू यादव ने।
पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने इस बैठक में बाढ़ के समय पीड़ित परिवार को सरकारी की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं को खाना पूर्ति बता दिया और कहा की हर साल फ्लड फाइटिंग का काम होता है लेकिन एक ही संवेदक को हर बार काम दे दिया जाता है,इसकी एक कमिटी बने और जांच हो। नाव की व्यवस्था पर कहा कि में अपनी निजी कोष से नाव उपलब्ध कराऊंगा।
पप्पू यादव के जवाब में बोले प्रभारी मंत्री।
सांसद पप्पू यादव के बैठक को खानापूर्ति वाले बात पर प्रभारी मंत्री भड़क गए और कहा कि जब बैठक को खानापूर्ति पाप्पू यादव बता रहे थे तो इतना लंबा भाषण क्यों दे रहे थे,बैठक से चले जाते पप्पू यादव,बैठक में नही बैठते अपना प्रवचन नही देते तो मानते की खानापूर्ति है। बैठक में पप्पू यादव को मैंने जवाब भी दिया कि कहा की फ्लड में कही भी गड़बड़ी होती है तो उसकी जांच की जाएगी।