बिहार के पूर्णिया में कैबिनेट मंत्री के इस बयान के बाद मच गया बवाल।\
दिलीप जायसवाल -मंत्री
बिहार के पूर्णिया में नितीश कुमार के कैबिनेट मंत्री ने मंच से कुछ ऐसा बयान दे डाला है जिसके बाद सियासी पारा अब पूरी तरह तेज हो गया है ,मंत्री के इस बेतुके बयान की बिहार के हर जगह चर्चा हो रही है ,नितीश कुमार के कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है ,जिसके बाद मंत्री के इस बयान की चर्चा के साथ विपक्ष इस बयान पर हमलावर हो गई है [ नीचिष के कैबिनेट मंत्री ने पूर्णिया में मंच को सम्बोधित करने के दौरान कहा की अवैध हथियार लेकर चलने वालो को सीधे गोली मार दी जायेगी। उन्होंने कहा की बिहार सरकार के कैबिनेट ने फैसला लिया है की एक एसआईटी का गठन किया जाएगा,जिसमे पुलिस को ऐसे अपराधियों को सीधे गोली मारने का आदेश दिया गया है।
मंत्री के बयान के बाद जेडीयू आई बचाव में
मंत्री दिलीप जायसवाल के इस बयान के बाद जेडीयू प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने बचाव किया है और कहा की पुलिस पूरी तरह सक्षम है एसआईटी और किसी मामले में स्पीडी ट्रायल कराने को लेके ,बिहार में कानून का राज है। कानूनी रअक्रिया के तहत अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए ,और सजा मिलती भी है। बिहार में कानून का सम्मान होना चाहिए।