सांसद पप्पू यादव दिखे अलग अंदाज में,आदिवासी नृत्य करते नजर आए सांसद।
पुर्णिया के सांसद पाप्पू यादव कटिहार जिले में दो कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्णियाँ सांसद सबसे पहले कोढ़ा प्रखंड के,सड़क दुर्घटना के मृतक के आश्रितों से मिले और सांसद पप्पू यादव ने PWD के अधिकारियों को ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया। उसके बाद सांसद कटिहार के फलका,प्रखंड के रमनाकोल आदिवासी टोला में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भी शिरकत किया।
पूर्णियाँ सांसद अपने लोकसभा के फलका, प्रखंड के रमनाकोल, आदिवासी समुदाय के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शिरकत किए वहीं इस दौरान फुटबॉल कमेटी ने नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का जोरदार स्वागत किया एवं आदिवासी कलाकारों के द्वारा आदिवासी नित्य प्रस्तुत कर स्वागत किया वहीं इस दौरान सांसद ने भी कलाकरों के साथ संथाली लोक गीत पर झूमते नजर आए वहीं मौजूद जनता को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णियाँ के लोगों ने हमको जो मौका दिया है। हम पूर्णियाँ के लोगों के ऋणी हूँ ओर आगे उन्होंने कहा कि तीन महीने के अन्दर पूर्णियाँ को भ्र्ष्टाचार व दलाल मुक्त नही कर पाए तो ये आपका बेटा आपका भाई पप्पू यादव अपने पद से इस्तीफा दे देंगे वहीं इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप लोगों को कोई भी सरकारी काम काज करवाना है आप सीधे पप्पू यादव को आवेदन दीजिए आपका सभी काम पप्पू यादव करेगा ।