लोकसभा में अपने 90मिनट के भाषण में राहुल गांधी के हिन्दू वाली बात पर भाजपा हुई हमलावर ,खूब हुआ हंगामा .
लोकसभा में कुछ दिनों से लगातार हंगामे का दौर जारी है ,इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में 90 मिनट के अपने भाषण के दौरान हिन्दू और हिंदुत्व के अलावे प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुए चुनाव के दौरान मीडिया में प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए बयान को सदन में उठाया,राहुल गांधी ने अपने स्पीच में बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा की ये असली हिन्दू ही नही है,इस भाषण के बाद विवाद काफी बढ़ गया .और सदन में हंगामा शुरू हो गया .
बीजेपी असली हिन्दू नही है -राहुल गांधी
बीते दिनों जब लोकसभा चुनाव चल रहा था तो चुनाव के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग का घोषणापत्र वाली बात कही थी ,इसी को न्लेकर सदन में राहुल गांधी ने पल्लात्वार करते हुए बीजेपी को इस तरह कहा है की बीजेपी असली हिन्दू नही है .जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हुआ और प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री सहित एनी मंत्रियों ने इसपर आपत्ति जताते हुए खूब हंगामा किया .
अमित शाह ने राहुल गांधी को अपने बयां पर माफ़ी मांगने को कहा
इ स बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में उठकर नेता विपक्ष राहुल गांधी को माफ़ी मांगे को भी कहा . लेकिन जवाब में राहुल गांधी ने कहा की जब हम भगवान् शिव को देखते हैं तो उनके इमेज से पता चलता है की हिन्दू डर नही फैला सकता ,हिन्दू हिंसा नही फैला सकता.हिन्दू नफरत नही फैलाती है ,लेकिन बिजेई हिंसा,नफरत और दर फैलाती है .