कटिहार जिला अथिति गृह में कटिहार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने प्रेस वार्ता को संबोधिग किया। इस दैरान उन्होंने कहा कि कटिहार में वो जिला स्तरीय बाढ़/सुखाड़ राहत अनुश्रमन सह निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे थे जहां कटिहार में बाढ़ के तैयारी की समीक्षा की गई है। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ के समय सभी लोग ड्यूटी पे तैनात रहेंगे,कटाव से निपटने के लिए फ्लड फाइटिंग का कार्य किया गया है। बाढ़ से निपटने की तैयारी कर ली गई है,नाव को लेकर जो भी इंतेजाम कड़ना होगा वो में खुद कर दूंगा,जिले के प्रतिनिधियों से कहना चाहूंगा कि कही भी नाव की कमी लगे आप मुझे बताएं में उसे खुद पूरा करूंगा। बाढ़ के पहले और बाढ़ के बाद प्रभावित लोगो के पूरी मदद की जाएगी। बाढ़ के बाद जो जीआर की राशि मिलती है उसपर कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच की जाएगी।
जनसंख्या नियंत्रण पर बोले
जनसंख्या नियंत्रण के सवाल के जावह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश मे जनसंख्या विस्पोट हुआ है हमारे देश मे निश्चित रूप से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है हमारे देश मे।जनसंख्या विस्पोट के कारण विकास के काम का फायदा आम लोगो को नही मिल पा रहा है,जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बने।
जनसंख्या नियंत्रण पर माइनॉरिटी को टारगेट बनाना सही नही है। इसके लिए सब जिम्मेदार है अगर हम 7 बच्चे पैदा करते है तो हम भी इसके लिए टार्गेटेट है जो दो बच्चे से अधिक बच्चे पैदा करते है वो देश का भला नही अपना भला देखते हैं।