तीन गुणा टेक्स को वापस लो नही तो होगा आंदोलन।
कटिहार समाहरणालय के समक्ष कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में भाकपा माले के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम,कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान सहित राजद नेता भी इस धरना में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कटिहार जिला अधिकारी से मुलाकात कर एक मांगपत्र भी सौंपा। इस मांग पत्र में कहा गया है कि नगर निगम के ओर से गैर आवासीय सम्पत्ति टेक्स को तीन गुना तक बढ़ाया जाना अव्यवहारिक है और इससे क्षेत्र के उद्योग व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। छोटे व्यबसाई अपने दुकानों को बंद करने को विवश हो जाएंगे, जिसका सीधा असर राज्य सरकार के राजस्व पर पड़ेगा जिसका व्यवसायियों ने भी विरोध किया है। होटल,विवाह भवन, बैंक,नर्सिंग होम,जिम,निजी अस्पताल आदि पर वर्तमाब डर से तीन गुना तो उद्योग,गोदाम,वेयर हाउस पर दो गुणा कर की वृद्धि कर दी गई है। इन सभी चीजों का हम लोग वापस लेने की मांग कर रहे हैं।